Tuesday, 27 January 2026

किरोडीमल नगर में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला.. हत्या के प्रयास के 8 आरोपी गिरफ्तार..

admin 5 January, 2026

रायगढ़। कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के किरोडीमल नगर में हुई गंभीर मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना वार्ड क्रमांक 09, उच्चभिट्ठी रोड की है, जहां रविवार दोपहर पिता-पुत्र पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया था।थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, गोविंद राम नेताम (45 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 09 किरोडीमल नगर ने बताया कि मोहल्ले के पीछे वरुण सिंह द्वारा गैलवे कंपनी के लिए बाहर से बुलाए गए मजदूर रह रहे थे। 4 जनवरी की दोपहर उनका पुत्र छवि नेताम घबराया हुआ घर आया और बताया कि कंपनी के कुछ युवक जबरन उसे अपने साथ काम करने का दबाव बना रहे थे।

इनकार करने पर बुधमन उरांव, मंगलदीप उरांव, मनोज उरांव, प्रकाश गोप, अरुण करमाली, दीपक उरांव, कार्तिक उरांव और अशोक उरांव ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।घटना की जानकारी मिलने पर गोविंद राम नेताम अपने पुत्र के साथ पीछे मोहल्ले में समझाने पहुंचे, जहां आरोपियों ने महाराजा गेट बंद कर दिया और दोनों पर हाथ-मुक्कों तथा डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी बुधमन उरांव ने डंडे से गोविंद राम नेताम के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह पिता-पुत्र मौके से जान बचाकर भाग निकले।

कोतरारोड़ पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 109(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (IPC) के तहत प्रकरण दर्ज कर सभी आठों आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं — बुधमन उरांव (40 वर्ष), अशोक उरांव (24 वर्ष), कार्तिक उरांव (25 वर्ष), प्रकाश गोप (19 वर्ष), मनोज उरांव (19 वर्ष), मंगलदीप उरांव (26 वर्ष), अरुण करमाली (19 वर्ष) और दीपक उरांव (19 वर्ष)। सभी आरोपी झारखंड के विभिन्न जिलों के निवासी हैं और वर्तमान में बद्रिकाबाई चंद्रा के किराये के मकान में रह रहे थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

[rig24host_related count=”16″ title=”और भी पढ़ें”]

ख़बर शेयर करें: