रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरकुट नदी किनारे शनिवार को एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पोरडा निवासी 45 वर्षीय रामप्यारी सारथी का शव बैहामुड़ा से बनखेता जाने वाले रास्ते पर नदी किनारे पड़ा हुआ मिला। क्षेत्र से गुजर रहे ग्रामीणों ने यह दृश्य देखकर तत्काल घरघोड़ा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर प्राथमिक जांच की।शव पूरी तरह सड़-गल चुका था तथा उसमें से दुर्गंध आ रही थी।
प्रारंभिक जांच में महिला की पहचान उसके परिजनों द्वारा की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, महिला की मौत को 4 से 5 दिन बीत चुके हैं। फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
