रायगढ़। सोमवार को कोतरारोड़ पुलिस ने मुखबिर सूचना पर अवैध धान परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने कुलबा-सरवानी मार्ग पर कुलबा तालाब किनारे खड़े सफेद सरताज माजदा वाहन (सीजी 11 बीक्यू 7835) को लावारिस हालत में जब्त कर लिया।
वाहन में लोड 80 बोरी धान (प्रति बोरी 40 किलो) की कुल कीमत करीब 12 लाख 99 हजार रुपये आंकी गई है।थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से संदिग्ध वाहन की सूचना मिली। निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। जांच में वाहन में धान भरा मिला, लेकिन चालक या मालिक का कोई सुराग नहीं मिला।
आसपास पूछताछ के बावजूद कोई जानकारी नहीं हाथ लगी।प्रकरण में धारा 106 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत इस्तगासा संख्या 01/2026 दर्ज कर लिया गया। गवाहों के सामने वाहन (मूल्य 12 लाख रुपये) और धान (मूल्य 99 हजार रुपये) को जप्त कर पुलिस कब्जे में ले लिया।
मालिक व चालक की तलाश जारी है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, चुड़ामणी गुप्ता व राजेश खांडे की भूमिका सराहनीय रही। कोतरारोड़ पुलिस अवैध धान परिवहन पर नजर रखे हुए है और ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
