रायगढ़। विजयपुर में ट्रैक्टर चालक पर लोहे की रॉड और स्टील के कड़े से हमले के मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने आदतन बदमाश मोहम्मद आफताब हुसैन को merely 24 घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पहले से मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत कई केस दर्ज हैं।
घटना 11 जनवरी शाम 4:30 बजे विजयपुर तालाब के पास घटी। प्रार्थी विकास भोय (20 वर्ष, पतरापाली पूर्व) गोपालपुर से मिट्टी लादे ट्रैक्टर लेकर विजयपुर लोटस कॉलोनी जा रहे थे। तभी आरोपी आफताब हुसैन (26 वर्ष, विजयपुर अमरैयापारा) शराब के लिए पैसे मांगने पहुंचा। मना करने पर उसने गाली-गलौज कर स्टील का कड़ा और लोहे की रॉड से विकास पर हमला बोला। बीच-बचाव में राजा लोहार को भी पीटा।
थाना चक्रधरनगर में विकास की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 09/2026 धारा 119(1), 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज। प्रभारी उपनिरीक्षक गेंद लाल साहू की टीम ने तुरंत छापा मार आरोपी को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से स्टील का कड़ा और लोहे की रॉड बरामद। पूछताछ में अपराध कबूल। मेडिकल जांच के बाद 12 जनवरी को कोर्ट में पेशी हुई, जहां से रिमांड पर जेल रवानगी।पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिए असामाजिक तत्वों पर सख्ती जारी रहेगी।
