Monday, 26 January 2026

एसईसीएल  खदान में दो गुटों में झड़प.. जमकर चले लात-घूंसे – वीडियो वायरल..

admin 4 January, 2026

कोरबा। एसईसीएल के गेवरा खदान क्षेत्र में शनिवार को दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। केसीपीएल और केके इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सूत्रों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा कर्मी भी झड़प की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि कई लोगों को चोटें भी आईं। कर्मचारियों का कहना है कि खदान में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, बावजूद इसके प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।

खदान से जुड़े लोगों ने बताया कि पहले सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता था। सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी होती थी और किसी भी अनुशासनहीनता या मारपीट की स्थिति में संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाती थी। कई मामलों में कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी किया गया था।

लेकिन अब वह सिस्टम कमजोर पड़ गया है, जिससे कर्मचारियों में अनुशासन का डर खत्म होता नजर आ रहा है।स्थानीय सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन की उदासीनता के कारण परिसर में तनाव की स्थिति बनी रहती है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।

इस संबंध में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ख़बर शेयर करें: