Tuesday, 27 January 2026

जनदर्शन में उमड़ी फरियादियों की भीड़ – कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सुनी समस्याएं.. दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश..

admin 5 January, 2026

रायगढ़। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से हर सोमवार को जिला कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग पहुंचे।कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने एक-एक कर सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमसम्मत, पारदर्शी तथा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।जनदर्शन के दौरान श्रीमती जगदम्बा महावेद ने उज्जवला योजना में आवेदन करने के बावजूद गैस कनेक्शन न मिलने की शिकायत की।

वहीं ग्राम झारगुड़ा व नटवरपुर के ग्रामीणों ने कोटवारी सेवा भूमि पर अवैध निर्माण हटाने और गांव में चल रही महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।ग्राम ठाकुरपोड़ी की रसवती ने सर्पदंश से पति की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता की मांग की, जबकि ग्राम टारपाली की 85 वर्षीय गोमती मालाकार ने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करवाने का अनुरोध किया।
इसी प्रकार, ग्राम कोसमंदा के शुक्लाम्बर प्रधान ने अपनी कृषि भूमि (खसरा नंबर 164) का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को नियमानुसार जांच करने के निर्देश दिए।

ग्राम जतरी के रामकुमार डनसेना ने पटवारी से ऋण पुस्तिका न मिलने की शिकायत की। भिखारीमाल गांव के निवासियों ने गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायत दर्ज की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग रखी।इसके अलावा, पुसौर क्षेत्र के मजदूरों ने छ.ग.रा.वि.मं. मर्या. कोड़ातराई में ठेकेदार द्वारा दो माह का मजदूरी भुगतान रोके जाने की शिकायत की।

जनदर्शन में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांग पेंशन सहित विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन भी प्रस्तुत किए गए।कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।

ख़बर शेयर करें: