कलेक्टर के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग का सख्त अभियान
रायगढ़। सड़क सुरक्षा माह जनवरी के अंतर्गत जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सघन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को रेंगालपाली चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना रिफ्लेक्टर के संचालित पाए गए 63 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 104/177 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 31 हजार 500 रुपये का चालान किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर ही संबंधित वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए, जिससे रात्रिकालीन दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
