Tuesday, 27 January 2026

अवैध महुआ शराब भट्टी का नष्टीकरण, पुलिस की सख्त कार्रवाई

admin 8 January, 2026

रायगढ़। थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम टपरदा के बाहर खेत में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के लिए भट्टियां लगाई गई हैं। सूचना की तस्दीक हेतु आज सुबह पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए रेड कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद अवैध शराब भट्टियों को नष्ट कर दिया।

पुलिस द्वारा मौके से लगभग 70 से 80 प्लास्टिक डिब्बों एवं बोरियों में संग्रहित महुआ पास का भी नष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक अहम कड़ी मानी जा रही है।

कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी द्वारा गांव में मुनादी कराकर स्पष्ट चेतावनी दी गई कि अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से अवैध शराब से दूर रहने की अपील की गई।

ख़बर शेयर करें: