रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला के देवभोग से एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती के अश्लील डांस पर एसडीएम साहब नोट उड़ाते हुये ठुमके लगाते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशासन और एसडीएम की जमकर किरकिरी हो रही है।
इधर, इस पूरे मामले में तूल पकड़ने के बाद गरियाबंद कलेक्टर ने आयोजक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दिये, जिसके बाद आयोजक समेत चार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही क्षेत्र के थानेदार को भी नोटिस भेजा गया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, देवभोग क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में ओडिसा से महिला डांसर्स बुलाई गई थी। आयोजन के नाम पर महिला डांसर ने बेहद ही आपत्तिजनक अश्लील डांस किया। इतना ही नहीं मैनपुर एसडीएम साहब महिला के डांस पर नोट उड़ाते हुए ठुमके लगाते नजर आये। यही नहीं SDM ने मोबाइल से अश्लील डांस का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे मैनपुर एसडीएम का नाम तुलसीदास मरकाम है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्यक्रम का जमकर विरोध हो रहा है। लोग वीडियो को शेयर करते हुये एसडीएम व क्षेत्र की पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में ऐसे अश्लील कार्यक्रम को कैसे होने दिया गया? इस कार्यक्रम से न केवल छत्तीसगढ़ की मर्यादाओं की धज्जियां उड़ीं, बल्कि कानून व्यवस्था का भी जमकर मजाक उड़ाया गया।
बताया जा रहा हैं कि दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। वहीं, एसडीएम के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई अभी तक के नहीं हुई है। फ़िलहाल देखना होगा की मामले में क्या कुछ कार्रवाई होती हैं और दोषियों पर कब तक सरकर एक्शन लेती हैं।
नीचे देखिए वीडियो
