Tuesday, 27 January 2026

छत्तीसगढ़ में 4 IAS अधिकारियों को प्रमोशन, देखें सूची

admin 12 January, 2026

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने चार वरिष्ठ IAS अधिकारियों को पदोन्नति देकर उनके ही विभागों में सचिव के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी है।

2010 बैच के चार अफसर सचिव प्रमोट हो गये हैं। 16 साल की सेवा पूरी करने वाले अफसरों को उनके वर्तमान पद पर ही पदोन्नत किया गया है। 2010 बैच के सारांस मित्तर आयुक्त आदिम जाति विभाग में यथावत रखा गया है, उसी तरह पदुम सिंह एल्मा भी प्रबंध संचालक स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन में बरकरार रखा गया है। उसी तरह रमेश कुमार शर्मा  को विशेष सचिव गृह से सचिव गृह विभाग और धर्मेश कुमार साहू को विशेष सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है।

ये अधिकारी आगामी आदेश तक अपने विभागों में अस्थायी रूप से सचिव के पद पर तैनात रहेंगे।आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि पदोन्नति की शर्त के तहत इन्हें मिड-कैरियर ट्रेनिंग (MCT) में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा। यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

देखें सूची

ख़बर शेयर करें: