रायगढ़/बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्रस्तावित गर्डर लॉन्चिंग और डि-लांचिंग कार्यों के कारण 14 से 17 जनवरी 2026 तक रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के चलते कुल 6 मेमू ट्रेनें प्रभावित होंगी—कुछ पूरी तरह रद्द, तो कुछ बीच रास्ते में समाप्त या प्रारंभ होंगी। यह कार्य खरसिया-रॉबर्टसन के बीच समपार फाटक 311 (भेलवाडीह) पर गर्डर लॉन्चिंग तथा चक्रधरनगर-कोतरलिया सेक्शन के रेलवे ब्रिज 124A पर डि-लांचिंग के लिए हो रहा है।
रद्द रहने वाली मेमू ट्रेनें:
15 एवं 17 जनवरी: 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (रायगढ़ से)।
15 एवं 17 जनवरी: 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर (बिलासपुर से)।
15 एवं 17 जनवरी: 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (रायगढ़ से)।
14 एवं 16 जनवरी: 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर (बिलासपुर से)।
बीच रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली ट्रेनें:
15 एवं 17 जनवरी: 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर पर समाप्त (गोंदिया से बिलासपुर तक चलेगी, आगे रद्द)।
15 एवं 17 जनवरी: 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर से प्रारंभ (बिलासपुर से गोंदिया तक चलेगी, पहले रद्द)।
रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक ट्रेनों या सड़क मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। अधिक जानकारी के लिए स्टेशन पूछताछ या रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें
