Tuesday, 27 January 2026

Raigarh News: कार की रफ्तार ने छीनी पिता-पुत्र की जान!

admin 12 January, 2026

पुसौर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, आरोपी चालक गिरफ्तार

रायगढ़। सोमवार दोपहर तेज रफ्तार कार की ठोकर से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र के तेतला हाईसेकेंडरी स्कूल के पास का है।

दोपहर करीब 1 बजे रायगढ़ से चंद्रपुर जा रही कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार रामेश्वर निषाद (मिट्ठमुडा निवासी) और उनका मासूम बेटा घटनास्थल पर ही जिंदगी की जंग हार गए। मृतक के जेब से मिले गाड़ी के कागजातों से उनकी शिनाख्त हुई। आरोपी चालक का नाम श्रीकांत शर्मा (भिलाई निवासी) है।

क्षेत्रवासियों में आक्रोश, सड़क सुरक्षा पर सवाल

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ही बड़े भंडार के पास इसी तरह के हादसे में एक युवक की मौत हो चुकी है। सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग तेज हो गई है।

ख़बर शेयर करें: