Monday, 26 January 2026

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जारी किए सिविल जज और उच्च न्यायिक सेवा के ट्रांसफर आदेश, 10 जूनियर जज समेत कई बदले, देखें सूची

admin 14 January, 2026

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिविल जज (जूनियर डिविजन) और उच्च न्यायिक सेवा के सदस्यों के ट्रांसफर व पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें कुल 10 सिविल जज जूनियर डिविजन और कई उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं। उद्देश्य न्यायिक कार्यों का सुचारू संचालन और जिलों में भार संतुलन सुनिश्चित करना है।

सिविल जज (जूनियर डिविजन) के प्रमुख ट्रांसफर:

खुशबू जैन (महासमुंद से गरियाबंद)

प्रणव वैद्य (धमतरी से बिलासपुर)

अन्य जजों को बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, सरगुजा, धमतरी आदि जिलों में नई तैनाती

उच्च न्यायिक सेवा के ट्रांसफर व तैनाती:

रश्मि नेतम (दुर्ग से धमतरी)

श्रुति दुबे (मनेन्द्रगढ़ से बिलासपुर)

कुछ जजों को एडिशनल सेशंस जज के पद पर तैनात किया गया

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजनीश श्रीवास्तव द्वारा जारी इन आदेशों के तहत सभी जजों को तैनाती की तारीख से नए पद पर जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया गया है। इससे बिलासपुर, रायपुर, धमतरी समेत विभिन्न जिलों में न्यायिक कार्य तेजी से चलेंगे और नागरिकों को जल्द न्याय मिलेगा। संबंधित अधिकारियों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है।

ख़बर शेयर करें: