Monday, 26 January 2026

खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का DA 3% बढ़ा, 3.9 लाख को लाभ; 1 जनवरी से एरियर सहित भुगतान

admin 14 January, 2026

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सौगात दी है। इससे मूल वेतन का 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत DA मिलेगा। यह वृद्धि 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी, और कर्मचारियों को एरियर सहित लाभ प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के करीब 3.9 लाख कर्मचारियों को इससे सीधा फायदा होगा।

आदेश जारी होते ही कर्मचारी वर्ग में उत्साह की लहर दौड़ गई। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित 4 प्रतिशत DA वृद्धि के अनुरूप है, जो महंगाई के दबाव को कम करने की दिशा में राज्य स्तर पर उठाया गया कदम है। मुख्य सचिव विष्णु देव साय ने 12 जनवरी को रायपुर के रोहिणीपुरम स्थित सरस्वती शिक्षा संस्थान में राज्य कर्मचारी संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की।

साय ने कहा, “कर्मचारी शासन की रीढ़ हैं। उनकी ईमानदारी और मेहनत से ही योजनाएं जमीन पर उतरती हैं। छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक तंत्र आपकी निष्ठा के कारण ही मजबूत है।” सरकार ने कर्मचारी हित में अन्य कदमों पर भी विचार का संकेत दिया, जो आने वाले बजट में शामिल हो सकते हैं। यह वृद्धि राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ली गई है, जब केंद्र ने भी महंगाई पर नियंत्रण के लिए समान कदम उठाए हैं।

ख़बर शेयर करें: