रायगढ़। शहर के ऐतिहासिक श्री सिद्ध पीठ स्थित शनि देव मंदिर में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर भव्य रुद्राभिषेक और अखंड ज्योति का आयोजन हो रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी रायगढ़ सहित अन्य जिलों से शनि भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर पूजन-अर्चना कर शनि देव का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। 15 से 19 जनवरी तक चलने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
महोत्सव का विस्तृत कार्यक्रम
पंडित अभिनव पूनम चंद शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे भव्य कलश यात्रा निकलेगी। यात्रा के बाद रात 8 बजे दीप प्रज्वलन के साथ पूजा-अर्चना का शुभारंभ होगा।
16 जनवरी (शुक्रवार): मंत्र जाप और रुद्राभिषेक।
17 जनवरी (शनिवार): मंत्र जाप और रुद्राभिषेक।
18 जनवरी (रविवार, मौनी अमावस्या): प्रात: 8 बजे हवन शुरू, दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद वितरण (श्री शनि देव की इच्छा तक)।
19 जनवरी (सोमवार): सुबह विसर्जन, 11 बजे दरिद्र नारायण भोज।
अखंड ज्योति और रुद्राभिषेक कराने वाले शनि भक्त मंदिर जाकर संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन भक्तों के लिए विशेष आध्यात्मिक अवसर साबित होगा।
