रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी इलाकों में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा। पश्चिमी विक्षोभ से आने वाली नम हवाओं के असर से अगले तीन दिन ठहराव रहेगा। उसके बाद हवा की दिशा बदलते ही तापमान फिर लुढ़केगा।
उत्तरी जिलों—बलरामपुर-रामानुजगंज और सरगुजा—में ठंड का सबसे ज्यादा असर है। यहां पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दक्षिण के दंतेवाड़ा-बस्तर में भी पारा गिरा, जबकि मध्य क्षेत्रों में फिलहाल राहत। मौसम विभाग का अनुमान: 15 जनवरी में शीतलहर लौटेगी।
पिछले 24 घंटे के टॉप-बॉटम तापमान:
सबसे अधिक: दुर्ग (30.2°C)
सबसे कम: अंबिकापुर (4.9°C)
सीमावर्ती इलाकों में तेज ठंड जारी है, लेकिन पाला जमना थोड़ा रुका। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले तीन दिन तापमान स्थिर रहेगा। 15 जनवरी के बाद रातें सामान्य से नीचे चली जाएंगी, कई जगहों पर कड़ाके की सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। सावधान रहें, गर्म कपड़े पहनें!
