Monday, 26 January 2026

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर ट्रांसपोर्टर्स की खूनी भिड़ंत: कई घायल, इलाके में तनाव चरम पर! देखें वीडियो

admin 18 January, 2026

रायगढ़। जिले के उड़ीसा सीमा से सटे टपरिया क्षेत्र में रविवार को स्थानीय और उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर्स के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान रायगढ़ के कई ट्रांसपोर्टर्स गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इलाके में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात नियंत्रित करने शुरू कर दिए हैं।शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर्स ने मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल कर रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर्स पर हमला किया।

इसके जवाब में दोनों पक्षों के बीच मारपीट भड़क गई, और उड़ीसा पक्ष ने हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने कुछ रायगढ़ ट्रांसपोर्टर्स को बंधक बनाने की भी कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी मच गई।इस झड़प के चलते टपरिया बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए रायगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के ट्रांसपोर्टर्सों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की है।

देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें: