Monday, 26 January 2026

छत्तीसगढ़ के थाना प्रभारी की ट्रक हादसे में दर्दनाक मौत.. कुत्तों के हमले से बचाव के चक्कर में हुई घटना

admin 19 January, 2026

छत्तीसगढ़। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा की निजी यात्रा राजस्थान के भरतपुर में ट्रक हादसे में तब्दील हो गई। ढाबे पर खाना पैक कराते समय कुत्तों के झपट्टे से बचने की जल्दबाजी में वे ट्रक के नीचे आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुष्टि करते हुए बताया, “टीआई पैकरा (SI)अपने साथियों के साथ दिल्ली-राजस्थान यात्रा पर थे। हादसे की खबर मिलते ही भरतपुर पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया है। शव का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और पार्थिव देह छत्तीसगढ़ लाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

” मृतक की पत्नी तखतपुर में शिक्षिका हैं।पुलिस महकमे में सन्नाटा अपने सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासित शैली के लिए मशहूर पैकरा के आकस्मिक निधन ने मुंगेली से लेकर पूरे प्रदेश के पुलिस परिवार को गमगीन कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शोक संदेश जारी कर दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।घटना सड़क सुरक्षा और अप्रत्याशित खतरों पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस विभाग ने आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है।

ख़बर शेयर करें: