Monday, 26 January 2026

CGMSC घोटाला : तीन आरोपियों को EOW ने किया गिरफ्तार

admin 19 January, 2026

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) से जुड़े बहुचर्चित घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारों में रिकॉर्डर्स एंड मेडिकेयर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (पंचकुला) के डायरेक्टर अभिषेक कौशल, श्री शारदा इंडस्ट्रीज (रायपुर) के प्रोप्राइटर राकेश जैन और उसी कंपनी के लाइजनर प्रिंस जैन (शशांक चोपड़ा के जीजा) शामिल हैं। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 120-बी तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(ए), 13(2) और 7(सी) के तहत दर्ज है।

‘हमर लैब योजना’ में टेंडर घपले का खुलासा
जांच में सामने आया कि आम जनता को निःशुल्क डायग्नोस्टिक जांच उपलब्ध कराने वाली ‘हमर लैब योजना’ के तहत जिला अस्पतालों, एफआरयू, सीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मेडिकल उपकरण व रिएजेंट्स की खरीदी में पुल टेंडरिंग की गई। मोक्षित कॉर्पोरेशन को निविदा मिली, लेकिन रिकॉर्डर्स एंड मेडिकेयर तथा श्री शारदा इंडस्ट्रीज ने फर्जी दस्तावेजों से सहयोग किया। फर्मों के बीच कार्टलाइजेशन कर प्रतिस्पर्धा प्रभावित की गई।

550 करोड़ की आर्थिक चपत


टेंडर में तीनों फर्मों के कोटेशन लगभग समान थे—उत्पाद विवरण, पैक साइज व दरें एक जैसी। मोक्षित कॉर्पोरेशन ने CGMSC को एमआरपी से तीन गुना अधिक दर पर सामान सप्लाई किया, जिससे सरकार को 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

27 जनवरी तक रिमांड

19 जनवरी को विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण) में पेश तीनों आरोपियों को 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। EOW ने कहा, योजना में शासकीय राशि दुरुपयोग की गहन जांच जारी है। आगे दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।क्या आप इस खबर में कोई अतिरिक्त डिटेल जोड़ना चाहेंगे, जैसे फोटो कैप्शन या सबहेडिंग, या इसे और संक्षिप्त/विस्तृत बनाना पसंद करेंगे?

ख़बर शेयर करें: