रायगढ़। कल देर शाम हमीरपुर बॉर्डर के इंडियन ऑयल मिश्रा पेट्रोल पंप के पीछे रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के कार्यालय में यूनियन अध्यक्ष आशीष यादव और सदस्य वाहनों के सुचारू संचालन पर चर्चा कर रहे थे। तभी शाम 4:45 से 5:00 बजे के बीच ओडिशा के ट्रांसपोर्टर घनश्याम उर्फ बंटी डालमिया, गोपाल गोयंका, धीरेंद्र प्रधान, विपिन अग्रवाल, धनी मित्तो, तेजराम और उनके 100-140 साथी रिवॉल्वर, पिस्टल, तलवार, हॉकी स्टिक, डंडे और जहरीले स्प्रे लहराते हुए धावा बोल दिया।
गालियां बरसाते हुए उन्होंने यूनियन सदस्यों को घेर लिया, कार्यालय में घुसकर आंखों में स्प्रे मारा, कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटा और बेरहमी से पीटा। इस हमले में शंकर अग्रवाल, प्रभाशंकर, सुभाष पांडेय, संजय अग्रवाल (मा. बंजारी ट्रांसपोर्ट) और सतीश कुमार चौबे को गंभीर चोटें आईं। आरोपी जाते-जाते 4 टोकन और 15,000 रुपये नकद लूट ले गए।
बंधक बनाकर धमकी: ‘तुम छत्तीसगढ़ वालों को सबक सिखाएंगे!
‘हमलावरों ने यूनियन सदस्यों को 100-150 मीटर दूर घेरकर बंधक बना लिया। पुलिस आने की आहट होते ही वे 1 किमी दूर बॉर्डर पार भागे, लेकिन जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घनश्याम उर्फ बंटी डालमिया पर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पहले से कई आपराधिक केस हैं—कुछ में जेल यात्रा भी हो चुकी। यूनियन को आशंका है कि ओडिशा में फंसी छत्तीसगढ़ की गाड़ियां anytime खतरे में पड़ सकती हैं।
तमनार थाने में FIR: गंभीर धाराएं, आर्म्स एक्ट तक!
यूनियन अध्यक्ष आशीष यादव ने तमनार थाने में शिकायत दर्ज कराई। FIR में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 296, 351(3), 115(2), 118(1), 191(2), 191(3), 190, 310(2) और आर्म्स एक्ट 25/27 लगीं। यह मामला महज झगड़ा नहीं, बल्कि संगठित हिंसा, लूट और शांति भंग करने का है।

यूनियन का ऐलान: कोई वसूली नहीं, सिर्फ सुचारू सिस्टम!
यूनियन पदाधिकारियों—आशीष यादव, सतीश चौबे, गुलाब अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेंद्र बंसल, गोपाल पांडेय, पितेश बेहरा, संजय पटनायक—ने बताया कि घटना 67-33% लोडिंग समझौते तोड़ने पर हुई। ओडिशा वाले खदानों में दादागिरी शुरू कर छत्तीसगढ़ गाड़ियों को लोडिंग नहीं दे रहे। यूनियन साफ कहती है: कोई जबरन वसूली नहीं! टोकन सिस्टम आपसी सहमति से है, जो यूनियन कार्य और सामाजिक कामों के लिए। हमेशा प्रशासन के दिशा-निर्देश मानते हैं।
SP से गुहार: तत्काल गिरफ्तारी और सुरक्षा!
यूनियन सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी, लूटी नकदी-टोकन बरामदगी और ओडिशा में फंसी गाड़ियों को सुरक्षा की मांग की। रायगढ़ ट्रेलर यूनियन: ‘हम शांति चाहते हैं, हिंसा नहीं!’
