Monday, 26 January 2026

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रायगढ़–बिलासपुर रूट की 6 मेमू ट्रेनें रहेंगी रद्द.. हजारों यात्री पर पड़ेगा असर

admin 20 January, 2026

समपार फाटक पर गर्डर डी-लॉन्चिंग कार्य के चलते रेलवे का फैसला, बिलासपुर–रायगढ़ और बिलासपुर–कोरबा रूट प्रभावित

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में तकनीकी कार्य के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रेलवे प्रशासन ने समपार फाटक पर गर्डर डी-लॉन्चिंग कार्य किए जाने के कारण 23 जनवरी से 25 जनवरी तक 6 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इस दौरान बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर और बिलासपुर–कोरबा–बिलासपुर रूट की लोकल मेमू ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रेलवे के इस फैसले से रोजाना अप-डाउन करने वाले कर्मचारियों, छात्रों और ग्रामीण यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें

पूरी तरह रद्द की गई मेमू पैसेंजर ट्रेनें

  • 68737 – रायगढ़ → बिलासपुर मेमू पैसेंजर
  • 68738 – बिलासपुर → रायगढ़ मेमू पैसेंजर
  • 68735 – रायगढ़ → बिलासपुर मेमू पैसेंजर
  • 68736 – बिलासपुर → रायगढ़ मेमू पैसेंजर
  • 68731 – कोरबा → बिलासपुर मेमू पैसेंजर
  • 68732 – बिलासपुर → कोरबा मेमू पैसेंजर

आंशिक रूप से प्रभावित मेमू ट्रेनें

  • 68861 – गोंदिया → झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर
    ➤ बिलासपुर स्टेशन पर समाप्त, बिलासपुर–झारसुगुड़ा खंड रद्द
  • 68862 – झारसुगुड़ा → गोंदिया मेमू पैसेंजर
    ➤ बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ, झारसुगुड़ा–बिलासपुर खंड रद्द

ख़बर शेयर करें: