Monday, 26 January 2026

IPS रामगोपाल गर्ग ने बिलासपुर रेंज आईजी का पदभार किया ग्रहण..

admin 23 January, 2026

बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग बने हैं. बिलासपुर रेंज के आईजी के रूप में कार्यरत रहे संजीव शुक्ला को रायपुर में पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जिसके बाद 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने आज यानी 23 जनवरी को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

रामगोपाल गर्ग को सौंपी गई बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी

कार्यभार ग्रहण करने के बाद बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने उनसे सौजन्य भेंट की।

कौन हैं रामगोपाल गर्ग?

रामगोपाल गर्ग 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा और दुर्ग जिलों सहित विभिन्न रेंज मुख्यालयों में पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

ख़बर शेयर करें: