रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा 29, 30 और 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार (रायपुर) में राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित हो रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनियां तकनीकी व गैर-तकनीकी 15,000 पदों पर सीधे साक्षात्कार लेंगी, बिना लिखित परीक्षा के।
साय सरकार की नौकरी संजीवनी
मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सरकार ने ‘हर हाथ में रोजगार’ का लक्ष्य रखा है। रायगढ़ जिले से ही 2,870 युवाओं का पंजीकरण पूरा हो चुका है, जिनका साक्षात्कार 31 जनवरी को निर्धारित है। जिला रोजगार अधिकारी ने सभी पात्र युवाओं से दस्तावेज लेकर मेला में भाग लेने की अपील की है।
पात्रता और अवसर
12वीं पास युवा मुख्य लक्ष्य, न्यूनतम योग्यता।
तकनीकी (इंजीनियरिंग, आईटी) व गैर-तकनीकी (सेल्स, एडमिन) पद।
नामी कंपनियां शामिल, इंटरव्यू के बाद तत्काल नियुक्ति पत्र।
रायगढ़ के युवा 30-31 जनवरी को शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव पत्र लेकर पहुंचें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार केंद्र जमकोर संपर्क करें।
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर जाएं:
यदि पुराना पंजीकरण है, तो पुराना नंबर डालकर अपडेट/नवीनीकरण करें।
नया पंजीकरण: मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP सत्यापित करें।
आधार नंबर, नाम भरें; आधार OTP से वेरीफाई करें।
शेष जानकारी भर ‘सुरक्षित करें’ पर क्लिक – यूजर आईडी (मोबाइल) व पासवर्ड मिलेगा।
लॉगिन कर पहचान-पत्र (X-10) प्रिंट करें।
नोट: आधार/मोबाइल/नाम/जन्मतिथि में बदलाव के लिए जिला रोजगार कार्यालय जाएं। पासवर्ड भूलें तो ‘Forget Password’ से OTP द्वारा रीसेट करें।
विस्तृत रिक्तियां वेबसाइट पर देखें। समय रहते पंजीकरण कराएं, अवसर हाथ से न जाने दें – यह युवाओं के लिए सुनहरा मौका है।
